C K PUBLIC inter college
हमारा उद्देश्य :-
विद्यालय स्थापना से हमारा उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के समाज में शिक्षा का दीप प्रज्ज्वलित कर केवल अध्यापन की व्यवस्था करना तथा अनुशासन स्थापित करना ही नहीं अपितु छात्रों के व्यवहार में अपेक्षित परिवर्तन लाना है और उनके सर्वांगीण विकास के लिए उचित वातावरण का निर्माण करना है। ऐसे वातावरण का सृजन करना जिसमें बालकों की प्रतिभा के मुक्त विकास का अधिकतम अवसर उपलब्ध हो सके। इस महत्त्वपूर्ण लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए हमने विद्यालय स्थापना के निम्नलिखित उद्देश्य निश्चित किए:-
(1) सीखने और सिखाने के लिए उचित वातावरण का निर्माण करना।
(2) शिक्षा के उद्देश्यों की पूर्ति में सहायता करना।
(3) छात्रों में सामुदायिक भावना का विकास करना।
(4) समाज के लिए त्याग करने वाले नागरिकों का निर्माण करना।
(5) प्रत्येक छात्र में छात्रों की कार्य-कुशलता में वृद्धि करना।
(6) छात्रों में सहयोगात्मक ढंग से कार्य करने की आदत डालना।
(7) छात्रों में स्वस्थ और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करना।
(8) अपनी सांस्कृतिक धरोहर से परिचित कराना तथा समाज के प्रति उत्तरदायित्व का भाव विकसित करना।
(9) छात्रों में जनतंत्रीय आदर्शों के प्रति आस्था उत्पन्न करना तथा जनतंत्रीय जीवन-पद्धति अपनाने का अभ्यास करना।
(10) छात्रों को शैक्षिक तथा व्यावसायिक निर्देशन देना।
हमारे प्रधानाचार्य :-
किसी जहाज का भाग्य उसके कप्तान पर निर्भर करता है । ठीक यही बात स्कूल के संबंध में भी लागू होती है । स्कूल की सफलता और विफलता उसके प्रिंसिपल पर निर्भर करती है ।हमारे प्रिंसिपल का नाम श्री गिरजाशंकर जी है । वे एम.कॉम किए हैं । वे बड़े अनुभवी प्रिंसिपल है ।हमारे प्रिंसिपल योग्य और मेहनती हैं । वे बड़े उदार और ईमानदार हैं । वे अपने काम में गहरी रुचि लेते हैं । वे विद्यार्थियों के मित्र, दार्शनिक तथा मार्गदर्शक हैं । विद्यार्थी उन्हें अपना गुरु मानते हैं । वे एक श्रेष्ठ प्रशासक ही नहीं, वरन् एक श्रेष्ठ अध्यापक भी हैं ।वे पढाई के अलावा खेलकूद, ड्रामा, वाद-विवाद प्रतियोगिताओं और भाषण-कला में भी बडी रुचि लेते हैं । वे रचय महान हैं और अपने विद्यार्थियों को भी महान बनाना चाहते है ।